बीकानेर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नवरात्रि के पावन अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां करणी सेवा संस्थान नत्थूसर बास द्वारा सोमवार को हनुमान मंदिर में 2151 कुंवारी कन्याओं का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगाl
समिति के मीडिया प्रभारी नवलगिरी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी से पूर्व समिति के अध्यक्ष राकेश सांखला ने आज एक बैठक का आयोजन किया जिसमें समिति के सदस्यों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी सौंप गई l सांखला ने बताया कि इस समिति की स्थापना 2017 में की गई थी तब से इस समिति द्वारा हर वर्ष नवरात्रि की पावन अवसर पर समिति द्वारा कुमारी कन्याओं का पूजन किया जाता है तथा उन्हें भोजन करवाया जाता है तथा साथ ही दक्षिणा स्वरूप उपहार भी भेंट किए जाते हैं l समिति के कोषाध्यक्ष नवल सांखला ने बताया कि कुंवारी कन्याओं को लाने एवं ले जाने के लिए समिति की ओर से पूर्ण रूप से सदैव की भांति इस वर्ष की टैक्सी की सुविधा रहेगी जो की कन्याओं को पूजन स्थल तक लाने तथा भोजन के पश्चात उन्हें उनके आवास तक छोड़ने का व्यवस्थित कार्य भी करेगीl
समिति के व्यवस्थापक नंदकिशोर गहलोत ने बताया कि आज व्यवस्थाओं संबंधी आयोजित बैठक में मां करणी सेवा समिति के लगभग सभी सदस्य उपस्थित रहे उनमें मुख्य रूप से दिनेश प्रजापत, नवल सांखला, विकास भाटी, नवलगिरी, जयदीप सांखला, राजू सांखला, अमित सोलंकी, अभिजीत पवार, रामकुमार सांखला, पवन कुमार राठी, जीतू बीकानेरी तथा जितेंद्र कच्छावा प्रमुख थे l
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव