HEADLINES

नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीसरी चार्जशीट दाखिल की

पटना, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें 21 लोगों को आरोपित बनाया गया है। ये चार्जशीट पटना स्थित सीबीआई के विशेष कोर्ट में दाखिल किया गया है।

सीबीआई ने अबतक तीन चार्जशीट दायर की है, जिसमें कुल 40 लोगों को आरोपित बनाया है। पहली चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपित बनाया गया था। दूसरे में 6 और तीसरे में 21 लोगों को आरोपित बनाया गया है। चार्जशीट में आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), धारा 109 (उकसाना), धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 380 (चोरी), धारा 201 (साक्ष्य गायब होने का कारण) और धारा 411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) लगाए गए हैं।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि पांच मई की सुबह नीट के पेपर्स से भरे ट्रंक हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पहुंचाए गए थे। ट्रक एक कंट्रोल रूम में रखे गए थे। पेपर पहुंचने के तुरंत बाद स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और डिप्टी प्रिंसिपल इम्तियाज आलम ने मास्टरमाइंड पंकज कुमार को कंट्रोल रूम में जाने की इजाजत दी थी।

इस मामले में 01 अगस्त को सीबीआई ने 13 आरोपितों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने 22 जून से इस मामले की जांच शुरू की थी। 26 जून को ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल समेत 3 को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने 20 सितम्बर को छह आरोपितों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल की थी।इसमें बलदेव कुमार उर्फ चिंटू, सनी कुमार, एहसानुल हक (प्रिंसिपल, ओएसिस स्कूल, हज़ारीबाग़ और सिटी कोऑर्डिनेटर हजारीबाग), मोहम्मद इम्तियाज आलम (उप-प्रिंसिपल, ओएसिस स्कूल और केंद्र अधीक्षक)), जमालुद्दीन उर्फ जमाल (एक समाचार पत्र, हजारीबाग के रिपोर्टर) और अमन कुमार सिंह आरोपित हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top