Chhattisgarh

जल जगार  महा उत्सव : हाफ मैराथन के ज़रिये जल बचाने की क़वायद में लोग दिखा रहे उत्साह

 हाफ मैराथन में शामिल प्रतिभागी
हाफ मैराथन में शामिल प्रतिभागी के चेहरे में दिखा उत्साह

धमतरी/ रायपुर 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धमतरी ज़िले में जल जगार महा उत्सव के दौरान आज रविवार काे दूसरे दिन अल सुबह हाफ मैराथन में सैकड़ों की तादाद में लोग पहुँचे और जल जागरूकता के लिए आयोजित इस विराट आयोजन का हिस्सा बने। रविशंकर जलाशय गंगरेल डैम के मुहाने से शुरू हुई इस हाफ मैराथन को तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया । इसमें गंगरेल हाफ मैराथन, एन्डुरन्स रन और वॉकेथॉन शामिल है।

उल्लेखनीय है कि गंगरेल हाफ मैराथन के तहत 21.1 किलोमीटर का मैराथन रन एन्डुरन्स रन के तहत 10 किलोमीटर का मैराथन और इसके साथ ही पारिवारिक मनोरंजन के लिए वॉकेथॉन के तहत 5 किलोमीटर का मैराथन में पुरुष और महिला दोनों श्रेणी में लोग हिस्सा लेते नज़र आये । यह पूरा आयोजन गंगरेल डैम के गेट से लेकर कुकरेल तक आयोजित किया गया और इससे पहले स्वस्थ तन मन के लिए ज़ुंबा करते विभिन्न धुनों पर लोग थिरकते भी नज़र आये।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top