झाबुआ, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से वाशिम महाराष्ट्र में पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त के रूप में देशभर के 9.5 करोड़ से अधिक किसानो के खातों में 20000 करोड से अधिक की राशि का अंतरण किया गया। अंतरण की गई उक्त किसान सम्मान निधि में जिले के 1.26 लाख से अधिक किसानो को 25 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण किया गया। जिला कलेक्टर, नेहा मीना द्वारा आज शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से चैक वितरित किये गए।
उल्लेखनीय है कि कृषि प्रधान देश भारत में, कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के संकल्प को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 24 फरवरी 2019 को प्रारम्भ की गई जिसमें प्रति पात्र परिवार को प्रति वर्ष 2000 रुपये की 03 समान किश्तों में 6000/- की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में देखा गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के 1.26 लाख से अधिक किसानो को 25 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण किया गया। जिला कलेक्टर, नेहा मीना द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से चैक वितरित किये गए। उक्त योजना में पात्र होने के लिए कृषकों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। प्राप्त हुई जानकारी अनुसार जिले में वर्तमान में 98 प्रतिशत हितग्राहियों का ई-केवाईसी पूर्ण किया जा चुका है, जिससे जिले की रैंकिंग प्रदेश स्तर पर शीर्ष पांच स्थान के अंदर है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं सब्जी के बीज का भी वितरण किया गया। कलेक्टर ने एक्सपोजर विजिट के दौरान झाबुआ आई कृषि महाविद्यालय इंदौर की छात्राओं से कृषि संबंधी चर्चा की।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम शर्मा, जनपद पंचायत झाबुआ के सदस्य बहादुर सिंह हटीला, जिला कलेक्टर नेहा मीना अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सत्यनारायण दर्रो, उपसंचालक किसान कल्याण विभाग झाबुआ, नगीन रावत, अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ, पवन कुमार वास्कले सहित अन्य विभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा