CRIME

ऑनलाइन गांजे की सप्लाई करने का आराेपित गिरफ्तार

ऑनलाइन गांजे की सप्लाई करने वाला सप्लायर गिरफ्तार

जयपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रताप नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की ऑनलाइन सप्लाई करने वाले एक तस्कर को पकडा है, जिसके पास से पुलिस से एक किलो 370 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और पैकिंग में काम ली जाने वाली आनलाइन शापिंग कंपनी की थैली बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित छोटी-छोटी पुडिया बनाकर कोचिंग सेन्टर व आसपास रहने वाले किरायेदार स्टूडेंटों को गांजा सप्लाई करता है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रताप नगर थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की ऑनलाइन सप्लाई करने वाले चंद्र प्रकाश उर्फ अमर महावर निवासी लालसोट जिला दौसा हाल प्रताप नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक किलो 370 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और पैकिंग में काम ली जाने वाली आनलाइन शापिंग कम्पनी की थैली जब्त की है।

पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित यह गांजा टोंक से लाकर जयपुर में किराये के कमरे में रख देता है और यहा से आनलाइन शापिंग कंपनी की पैकिंग वाली प्लास्टिक की थैली में छोटी-छोटी पन्नी में पैक कर आस-पास रहने वाले छात्रों व कोचिंग हब में टयूशन पढने वाले छात्रों को बेचता है था।पुलिस आरोपित से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top