सर्वाधिक पृथला क्षेत्र में हुई 67 प्रतिशत पोलिंग
फरीदाबाद, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में छह विधानसभा सीटों पर कुल 52.6 प्रतिशत मतदान हुआ। सर्वाधिक पृथला विधानसभा क्षेत्र में 67 प्रतिशत पोलिंग हुई। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान सायं छह बजे तक जारी रहा। हालांकि फरीदाबाद की छह सीटों में मतदान शांतिपूर्वक हुआ और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। यहां कुल 17 लाख 94 हजार 552 मतदाताओं में से 9 लाख 44 हजार 757 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया। यहां कुल 1650 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा वोटिंग पृथला विधानसभा क्षेत्र 67 प्रतिशत हुई है। इसके अलावा फरीदाबाद एनआईटी में 57.5 प्रतिशत, बल्लभगढ़ में 50.4 प्रतिशत, फरीदाबाद में 47.4 प्रतिशत, तिगांव में 50.9 प्रतिशत, बडखल में 46.2 प्रतिशत मतदान हुआ है।
आंकड़ों पर गौर की जाए तो बड़खल क्षेत्र में कुल 3 लाख 32 हजार 125 मतदाताओं में से एक लाख 53 हजार 346 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसी प्रकार बल्लभगढ क्षेत्र के 2 लाख 74 हजार 743 मतदाताओं में से एक लाख 38 हजार 368 मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 65 हजार 869 मतदाताओं में से एक लाख 25 हजार 991 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 21 हजार 159 मतदाताओं में से एक लाख 84 हजार 804 मतदाताओं ने वोटिंग की। वहीं पृथला विधानसभा क्षेत्र से 2 लाख 26 हजार 202 मतदाताओं में से एक लाख 51 हार 599 मतदाताओं तथा तिगांव क्षेत्र के तीन लाख 74 हजार 454 मतदाताओं में से एक लाख 90 हजार 649 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। लोकतंत्र के इस पर्व में बुजुर्गाे, दिव्यांगों ने भी बढ़चढकर मत का प्रयोग किया।
वहीं पुलिस कमिश्रर ओपी नरवाल ने सुरक्षा के लिहाज से अलग-अलग मतदान केंद्रों पर जाकर सुरक्षा का जायजा लिया और लोगों से अपने मत का इस्तेमाल करने की अपील की। फरीदाबाद के डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह जिला सचिवालय सभागार में वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम में पहुंचकर कंट्रोल रूम को चेक किया। दरअसल जहां सुबह 9 बजे तक फरीदाबाद जिले में 8.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सुबह 11 बजे तक की बात करें तो जिले में 20.39 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि दोपहर 1 बजे तक फरीदाबाद जिले में 31.71 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस बीच, भाजपा प्रत्याशी समेत केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, पंचायती उम्मीदवार ललित नागर, कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह, लखन कुमार सिंगला सहित अन्य प्रत्याशियों ने अपने-अपने परिजनों के साथ वोटिंग की।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर