Jharkhand

विस्थापितों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ किया आंदोलन, ठप कराया काम

आंदोलन करते विस्थापित ग्रामीण

आशीर्वाद कम्पनी पर विस्थापितों की अनदेखी का लगाया आरोप

रामगढ़, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ और हजारीबाग की सीमा पर उरीमारी पोटंगा में विस्थापितों के द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ शनिवार को आंदोलन किया गया। विस्थापितों ने ना सिर्फ कंपनी के कार्यालय का घेराव किया, बल्कि माइंस में उनका काम भी बंद करा दिया। पोटंगा में आशीर्वाद कंपनी के खिलाफ यह आंदोलन पूरे दिन चला रहा। विस्थापित ग्रामीण, सीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता भी असफल रही। विस्थापितों ने कंपनी पर स्थानीय लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि परियोजना में बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।

स्थानीय लोग अपनी जमीन गवां कर भी रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे झामुमो के जिला उपाध्यक्ष संजय करमाली ने कहा कि विस्थापितों ने विवश होकर यह आंदोलन किया है। बाहरी लोगों को पैसा लेकर काम पर लगाया जा रहा है। जबकि स्थानीय लोगों को कोई तवज्जो नहीं मिल रहा। जिसकी जमीन अधिगृहित हुई है, उसके परिवार वालों को ही पहले काम मिलना चाहिए। जब तक सीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि कोई ठोस निर्णय पर नहीं पहुंचेंगे, यह आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में सूरज बेसरा, विनोद हेमब्रम, आंनद हेम्ब्रम सहित कई लोग शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top