Haryana

यमुनानगर जिले में हुआ प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान

दिव्यांग दंपत्ति वोट डालने पहुंचे

— छुटपुट घटना को छोड़कर शांतिपूर्ण हुआ मतदान

— मतदाताओं में दिखा उत्साह

यमुनानगर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोकतंत्र के चुनावी पर्व को लेकर मतदाताओं ने बड़े उत्साह के साथ अपने मत अधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 108 वर्ष के बुजुर्ग से लेकर दिव्यांग दंपत्ति ने अपनी ट्राई साइकिल चलाकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। प्रदेश में सबसे अधिक मतदान 70 प्रतिशत से अधिक जिला यमुनानगर में हुआ।

शनिवार अधिक जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवम जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला यमुनानगर की चारों विधानसभाओं में प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं ने बड़े उत्साह के साथ अपने मत अधिकार का प्रयोग किया। आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था और शाम को पांच बजे तक 68 प्रतिशत मतदान रहा। जिले के सभी 979 मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ है।

जगाधरी की इंद्रा कालोनी के मोहन लाल सेठी (108) स्वतंत्रता सैनानी ने अपनी चार पीढ़ियों के सदस्यों के साथ बूथ नंबर 169 पर वोट डाला। वहीं यमुनानगर के बूथ नंबर 194 पर दिव्यांग दंपत्ति जगदीश और सनेरी ने भी अपने मत का प्रयोग किया। जगाधरी के गड़ीमुंडो स्कूल में एक युवक को फर्जी वोट डालने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीं जगाधरी के गांव जयरामपुर में मामूली झड़प होने से एक युवक को चोटें आई। पुलिस ने मौके पर मामला शांत कराया और मतदान जारी रहा। जिला यमुनानगर की चारों विधान विधानसभाओं में शाम को पांच बजे तक कुल 68 प्रतिशत वोट डाले गए। जिसमें यमुनानगर विधानसभा के 242 बूथ पर 64.88, सढौरा विधानसभा में 259 बूथ पर 70.30 , जगाधरी विधानसभा में 243 बूथ पर 73.9 और रादौर विधानसभा में 235 बूथ पर 63.93 प्रतिशत वोट डाले गए।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top