Haryana

सोनीपत के गेाहाना में एजेंट बदलने पर विवाद, सोनीपत में फर्जी मतदान का आरोप

उपायुक्त डाण मनाोज कुमार मतदान  केंद्र में जांच करते हुए
कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार मतदान के बाद

सोनीपत, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत शहर में फर्जी मतदान करने आरोप लगाया गया तो वहीं गोहाना

विधानसभा क्षेत्र के हरियाणा स्कूल में बने मतदान केंद्र पर कवरिंग एजेंट बदलने को

लेकर विवाद हुआ। कांग्रेस कैंडिडेट जगबीर मलिक इस मौके पर पहुंचे और उनकी पुलिस से

तीखी बहस भी हुई। जिले की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर तक 1 बजे

तक जिले में 33.64 प्रतिशत मतदान हो चुका है। गन्नौर सीट पर सबसे अधिक 40.50 प्रतिशत

मतदान हुआ है, जबकि खरखौदा सीट पर सबसे कम 30 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है।

इधर खरखौदा विधानसभा क्षेत्र के सैदपुर गांव में 100 साल की

बुजुर्ग महिला, रिसालो देवी, व्हीलचेयर पर बैठकर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचीं।

उनके पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद उन्होंने मतदान करने का निर्णय लिया।

सोनीपत के जेवीएम स्कूल में बने मतदान केंद्र पर फर्जी वोट

डालने को लेकर एक युवक के साथ विवाद हो गया। कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार के

समर्थक भाजपा पार्षद पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगा रहे हैं।

कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार ने वोट डालने के बाद

कहा कि लोगों में सरकार के प्रति काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। कांग्रेस की सरकार

आ रही है भाजपा की सरकार जा रही है। यह एक साफ संकेत जनता ने दिया है। इस बार जनता

बदलाव के लिए वोट कर रही है। लोगों ने देख लिया कि किस प्रकार से सुरेंद्र पवार को

षड़यंत्र के साथ में जेल में डाला और जैसे ही माननीय कोर्ट की तरफ से सम्मान के साथ

में भाई इज्जत बरी कर दिया गया। यह लोगों की समझ में आया कि उनके साथ में षड्यंत्र

हुआ और उनके साथ धोखा हुआ, फरेब हुआ। इसका जवाब जनता अपने वोट के माध्यम से दे रही

है। इस बार बदलाव का मूड देखने को मिल रहा है। जनता अबकी बार कांग्रेस की सरकार को

लेकर आ रही है। सभी अपने वोट का प्रयोग कीजिए अपनी पसंद की सरकार बनाई है ताकि आपका

वोट का कीमत बने।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top