Haryana

फरीदाबाद में दोपहर 2 बजे तक हुई 32.6 फीसदी वोटिंग

मतदान की लाईनों में लगे मतदाता

फरीदाबाद, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। जहां सुबह 9 बजे तक फरीदाबाद जिले में 8.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सुबह 11 बजे तक की बात करें तो जिले में 20.39 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि दोपहर 2 बजे तक फरीदाबाद जिले में 32.6 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस बीच, भाजपा प्रत्याशी समेत केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने वोट डाला है।

जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 94 हजार 552 है। यहां कुल 1650 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा वोटिंग पृथला विधानसभा क्षेत्र में हुई है, यहां अब तक 43 प्रतिशत, फरीदाबाद एनआईटी में 35.5 प्रतिशत, बल्लभगढ़ में 32 प्रतिशत, फरीदाबाद में 25.5 प्रतिशत, तिगांव में 32.2 प्रतिशत, बडखल में 29.4 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पुलिस कमिश्रर ओपी नरवाल ने सुरक्षा के लिहाज से अलग-अलग मतदान केंद्रों पर जाकर सुरक्षा का जायजा लिया और लोगों से अपने मत का इस्तेमाल करने की अपील की। फरीदाबाद के डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह जिला सचिवालय सभागार में वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम में पहुंचकर कंट्रोल रूम को चेक किया। निर्वाचन अधिकारी ने कहा निरन्तर अपडेट हर मतदान केंद्र की रिपोर्ट ली जा रही। फरीदाबाद जिला के सभी 1650 मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन की नजर है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top