भोपाल, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वन विहार स्थित विहार वीथिका में शुक्रवार को “वन्य-जीव गलियारे वन्य-जीव-मानव द्वंद को कम करने एवं जैव विविधता को बढावा देने में प्रभावी है’’ विषय पर महाविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता डब्लू.डब्लू.एफ. के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दोपहर 12 बजे से कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिये “कथा वाचन’’ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिताओं का संचालन सहायक संचालक वन विहार एस.के. सिन्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डब्लू.डब्लू.एफ. की संचालक संगीता सक्सेना एवं अजय मिश्रा उपस्थित रहे।
5 अक्टूबर 2024 के कार्यक्रम
5 अक्टूबर को प्रात: 6 बजे पक्षी अवलोकन शिविर का आयोजन किया जायेगा एवं प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे तक वन विहार स्थित विहार वीथिका में वन्य-जीव’ थीम पर विद्यालयीन/महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
इसके अतिरिक्त प्रातः 11 से दोपहर 1.30 बजे तक “वन्य-जीवन के लिये जलवायु परिवर्तन, रहवास की कमी से ज्यादा बड़ा खतरा है’’ विषय पर विश्व प्रकृति निधि भारत के सहयोग से शिक्षक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
दोपहर 12 से 1.30 बजे तक विद्यालयीन/महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये “वन्य-जीव’’ विषय पर पॉम पेंटिंग प्रतियोगिता होगी।
(Udaipur Kiran) तोमर