Delhi

आतिशी का युवाओं को संदेश- नौकरी ढूंढ़ने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी आज नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी दीक्षांत समारोह में शामिल हुई और स्नातक छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि,हमारे युवा देश से बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए नौकरियां ढूंढ़ने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें। उन्होंने कहा कि जब हमारे यूनिवर्सिटीज से छात्र नौकरी ढूंढने वाले के बजाय एंटरप्रेन्योर (उद्यमी) बनकर निकलेंगे तो भारत दुनिया का नंबर वन देश जरूर बनेगा।’

आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी यूनिवर्सिटीज में भी महीने भर में बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि बिज़नेस ब्लास्टर्स से दिल्ली सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे एंटरप्रेन्योर बने और लोगों को नौकरियाँ दे रहे हैं। अब ये प्रोग्राम हमारी यूनिवर्सिटीज में भी स्टूडेंट्स को एंटरप्रेन्योर बनने का मौका देगा।

उल्लेखनीय है कि इस साल यूनिवर्सिटी द्वारा 2244 डिग्रियां सौंपी गई है| इनमें 5 पीएचडी डिग्री, 72 एमबीए डिग्री, 133 एमएससी डिग्री, 125 एम.टेक डिग्री, 110 बीबीए डिग्री, 1725 बी.टेक डिग्री सहित अन्य डिग्री शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top