Madhya Pradesh

मप्रः धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए अब 14 अक्टूबर तक कराया जा सकेगा पंजीयन

भोपाल, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए पंजीयन की अवधि बढ़ाकर अब 14 अक्टूबर 2024 तक कर दी गई है। पहले यह अवधि 4 अक्टूबर 2024 तक थी, जिसे किसानों की सुविधा के लिए और बढ़ाया गया है।

मंत्री राजपूत शुक्रवार को एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री की अगुवाई में किसानों के कल्याण के लिए लगातार नई योजनाएं और कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर किसान को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिले और उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि तिथि बढ़ाने से अधिक से अधिक किसान पंजीयन करवा सकेंगे और समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top