– जनभागीदारी के माध्यम से दिए गए डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के संदेश
भोपाल, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । डेंगू नियंत्रण के लिए सभी का सहयोग बहुत आवश्यक है। शुक्रवार को वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत समुदाय स्तर पर आंगनवाड़ी, स्कूल आदि में जागरूकता अभियान के साथ लार्वा के बारे में बताकर लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में सचेत किया गया। बताया गया कि बार-बार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, दिन में गर्मी एवं रात के समय ठंड का अहसास होने लगा है, ऐसे में यह मौसम लार्वा पनपने को उचित है। कभी धूप कभी बारिश हो रही है, ऐसे में ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, ऐसे मौसम में लार्वा पनपने की संभावना होती है। अतः लोगों को मच्छर से बचाव रखने की आवश्यकता है।
इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी के निर्देशन में एवं प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अर्चना मिश्रा के मार्गदर्शन में गोदरेज के सहयोग से संचालित एंबेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया एवं जिला स्वास्थ्य समिति व्हीबीडी भोपाल के सहयोग रहवासियों को जनजागरुकता के माध्यम से एवं पोस्टर बैनर के माध्यम से डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही ग्रह- ग्रह भ्रमण एवं सामुदायिक बैठक के माध्यम से लोगों को डेंगू एवं मलेरिया के प्रति जागृत किया जा रहा है, ताकि समुदाय के लोग अपने- अपने घरों की स्वयं निगरानी करें, एक हफ्ते से ज्यादा पानी जमा ना होने दें। पानी की टंकी एवं फ्रिज की ट्रे को समय-समय पर जांच करते रहें, हर हफ्ते में एक बार पानी अवश्य बदले और घर में किसी को बुखार आने की स्थिति में पर में तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय जाकर खून की जांच कराएं। इसके साथ मलेरिया जोन टीम एवं बीसीसीएफ द्वारा समुदाय स्तर पर लोगो को मलेरिया के बारे में समझाया साथ कैसे बचाव करे के बारे में बताया।
इस दौरान सभी बीसीसीएफ एवं सिविक एक्शन स्टाफ उपस्थित रहे। सिविक एक्शन टीम के द्वारा विद्यालय, आंगनवाड़ी स्तर पर में बच्चों एवं समुदाय के साथ डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण के लिए गतिविधि की जिसमे टीम ने डेंगू नियंत्रण के उपाय बताए। इस दौरान मलेरिया टीम, बीसीसीएफ एवं यूथ फैसिलिटेटर, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर