BUSINESS

अदिति पोहनकर ने सिटीजन की प्रोमास्टर वॉच का एडवांस वर्जन किया लॉन्‍च

सिटीजन की प्रोमास्टर वॉच का एडवांस वर्जन लॉन्च  करते अदिति पोहनकर
सिटीजन की प्रोमास्टर वॉच का एडवांस वर्जन लॉन्च  करते अदिति पोहनकर

– बाजार में सिटीजन प्रोमास्टर वॉच के एडवांस वर्जन की कीमत 44,900 रुपये

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति पोहनकर ने शुक्रवार को सिटीजन कंपनी की प्रोमास्टर वॉच का एडवांस वर्जन लॉन्‍च किया। जापानी कंपनी सिटीजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पेशेवर स्पोर्ट्स ब्रांड सिटीजन प्रोमास्टर के इस ब्रांड को अपनी पहली घड़ी की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर बाजार में उतारा है। इस वॉच की कीमत 44,900 रुपये है।

सिटीजन प्रोमास्टर के एडवांस वर्जन की लॉन्चिग राजधानी नई दिल्‍ली स्थित वॉच स्टोर, एफ-42, पार्ट-1, साउथ एक्सटेंशन में किया गया। अदिति पोहनकर ने एडवांस वर्जन पेश करते हुए कहा कि इस खास मौके पर मौजूद होना मेरे लिए रोमाचंक अनुभव है। प्रोमास्‍टर का लिमिटेड एडिशन सिफॅ एक घड़ी नहीं बल्कि एक स्‍टेटमेंट है, जिसमें आप स्‍टाइल, उपयोगिता और सिटिजन की शानदार विरासत को देखेंगे।

इस अवसर पर जापानी कंपनी सिटीजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के भारत में महाप्रबंधक बिक्री एवं विपणन प्रमुख संदीप हेगड़े ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास इनोवेशन की एक विरासत है। हम घड़ी के शौकीन लोगों में एडवेंचर की चाहत पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। यह लॉन्‍च हमारी इसी विरासत और प्रतिबद्धता का सम्‍मान भी है। सिटिजन अपना दायार बखूबी बढ़ा रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि सिटीजन वॉच ने वैश्विक स्तर पर वर्ष 1924 में अपनी पहली घड़ी को बाजार में उतारा था। इस कंपनी ने एडवेंचर और स्पोर्टिंग प्रयासों के लिए घड़ियां बनाने के क्षेत्र में हमेशा निरंतर नवाचार का प्रदर्शन किया है। सिटीजन वॉच प्राइवेट लिमिटेड एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, जो मुख्य रूप से अपनी स्‍टाइलिस्‍ट घड़ियों के लिए ही जानी जाती है। ये जापान की राजधानी टोक्यो के निशिटोक्यो में स्थित एक जापानी वैश्विक कॉर्पोरेट समूह की मुख्य कंपनी है।

————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top