गुवाहाटी (असम), 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम में आज से कोई अनुमंडल नहीं होगा। इसके बजाय, राज्य में 39 सम जिले बनाए जा रहे हैं। सीमावर्ती जिला करीमगंज में दो नये सम जिले रामकृष्ण नगर और पथारकांदी आज से शुरू हो गये हैं।
राज्य के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण आदि विभाग के तथा बराक घाटी के अभिभावक मंत्री जयंत मल्लबरुवा दो ऐसे ही सम जिलों के उद्घाटन के लिए आज करीमगंज पहुंचे। मंत्री सबसे पहले रामकृष्ण नगर पहुंचे और सम जिला के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। कार्यालय भवन का वैदिक मंत्रोच्चार और सनातनी परंपराओं के साथ उद्घाटन किया गया।
बाद में मंत्री की उपस्थिति में इस अवसर पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में रामकृष्ण नगर के उत्साही लोग इसमें शामिल हुए। मंत्री मल्लबरुवा ने कहा कि आज से छोटे-मोटे काम के लिए जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। क्षेत्र का अधिकांश कार्य सम जिला कार्यालय में ही होंगे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश