नाहन, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । यदि देश में बक्फ बोर्ड का गठन हो सकता हे तो देश व प्रदेश में सनातन बोर्ड का ही गठन क्यों नही हो सकता। ये बात सराहा में आयोजित हिंदू समुदाय की एक रेली को संबोधित करते हुए रूमित ठाकुर ने कही।
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले जो बिन वेरिफकेशन के गांव ध्यात में समान या अन्य कारोबार में लगे हैं उनकी वेरिफिकेशन होना जरूरी हैं जिससे उनके क्रिमिनल रिकॉर्ड को भी जांचना जरूरी है7
उन्होंने कहा कि कुछ महीनो पहले सराहां में अन्य समुदाय के किरायदार के द्वारा दुकानदार को जान से मारने की धमकी तक दी गई थी। इसको लेकर हिंदू समाज की द्वारा कड़ा संज्ञान लिया गया था। इस मौके पर बाहरी क्षेत्रों से पच्छाद में अवैध रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों की जांच करने व उन पर करवाई करने के उद्देश्य में आज सराहा में हिंदू समुदाय द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया व रैली निकाली गई जिसमें सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। इसी को लेकर एसडीएम पच्छाद को भी ज्ञापन सोपा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर