HimachalPradesh

थ्रीडी ग्रुप द्वारा महादेव में बीस दिवसीय नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ

मंडी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थिएटर को समर्पित संस्था थ्रीडी ग्रुप द्वारा राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय महादेव में निशुल्क बीस दिवसीय नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला का उदघाटन प्रसिद्ध उपन्यासकार व कहानीकार डा.गंगाराम राजी ने किया। जबकि कार्यशाला का संचालन थ्रीडी ग्रुप के निर्देशक व रंगकर्मी चेतराम द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मीरा देवी, विद्यालय के सीएचटी राजेंद्र सिंह , पंचायत प्रधान प्रताप ठाकुर, पूर्व एसएमसी प्रधान बबली देवी विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रहे।

ग्रुप के निर्देशक चेतराम ने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यालय के बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। कार्यशाला में बच्चों को रंगमंच के कौशल, मानसिक अभ्यास, शारीरिक अभ्यास और वॉइस एक्सरसाइज़ करवाई जाएगी। जिसके माध्यम से बच्चों का शारीरिक विकास और बोलने की क्षमता में सुधार और निखार आएगा। वहीं विभिन्न थिएटर गेम्स करवाई जाएगी। जिससे बच्चों का आईक्यू लेवल बढ़ेगा। बच्चों को अभिनय के कौशल सिखाए जाएंगे, बच्चे अभिनय के गुर सिख कर अपनी प्रतिभा और क्षमता को भी पहचानने में सक्षम होंगे। इस कार्यशाला के माध्यम से मंडी जिला की प्रसिद्ध लोकनाट्य शैली बांठड़ा में नाटक तैयार किया जाएगा तथा इसके माध्यम से बच्चों को अपनी संस्कृति को समझने व आत्मसात करने में भी सहायता मिलेगी। कार्यशाला के माध्यम से बच्चों में सदगुणों व संस्कारों का प्रसार बढ़ेगा।

इस अवसर पर डा. गंगाराम राजी ने कहा कि बच्चे इस देश का भविष्य है। भविष्य की नींव प्राथमिक विद्यालय से ही मजबूत होती है। प्राथमिक स्तर पर इस तरह की नाट्य कार्यशाला का आयोजन होना इनके लिए सौभाग्य की बात है। जो कौशल यह बच्चे प्राथमिक स्तर पर सीख लेंगे वह इनके जीवन में हर क्षेत्र में काम आते रहेंगे। रंगमंच के माध्यम से जीवन जीने का नजरिया बदल जाता है। बुरी आदत व बुरे व्यवहार से बचाने का रंगमंच एक सशक्त माध्यम है। हमारी तरफ से कार्यशाला को आयोजित करने वाली संस्था के निर्देशक चेतराम को हार्दिक शुभकामनाएं और बच्चों को भी शुभकामनाएं कि वह खुब लगन और उत्साह के साथ इस कार्यशाला में भाग लेने आएं और नये नये कौशल सीखें।

वहीं पर एसएमसी प्रधान मीरा देवी , पंचायत प्रधान प्रताप ठाकुर ने कहा कि समाज में इंसान स्वार्थी होकर हर समय अपना ध्यान धन कमाने की तरफ़ लगाकर समाजिक जिम्मेदारी को भूलता चला जा रहा है। विद्यालय के सीएचटी राजेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में इस तरह की थिएटर वर्कशाप का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन समिति,समस्त स्टाफ और अभिभावकों का इसमें पूर्ण सहयोग रहेगा। बच्चों की प्रतिभा निखारने का यह एक बेहतरीन माध्यम है। इस कार्यशाला में विद्यालय के 30 से अधिक बच्चे नाट्य विधा का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top