HimachalPradesh

टॉयलेट पर टैक्स लगाना दिमागी अस्वस्थता की निशानी: राजीव बिंदल

Rajeev bindal

शिमला, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में टॉयलेट पर टैक्स लगाने के मुददे पर सियासी बवाल मच गया है। हालांकि प्रदेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है। विपक्षी दल भाजपा ने भी इसे लेकर कांग्रेस सरकार की घेराबंदी की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि टॉयलेट पर टैक्स लगाना दिमागी अस्वस्थता की निशानी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकार टैक्स लगाने वाली सरकार और संस्थानों की तालाबंदी करने वाली सरकार के रूप में जानी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही सुखविन्द्र सरकार ने डीजल पर सात रूपये प्रति लीटर वैट लगाया, स्टैम्प डयूटी को 500 प्रतिशत तक बढ़ाया, एचआरटीसी के किराये में भारी बढ़ोतरी की, ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी पर टैक्स लगाया, शहरी क्षेत्रों में पानी की दरों में भारी वृद्धि की, बिजली की दरों में 40 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि की, घरेलू, औद्योगिक और व्यवसायिक बिजली पर टैक्स लगाकर महंगा किया और अब घरों में टॉयलेट शीट पर टैक्स लगाने का काम करके यह साबित कर दिया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता ही हर चीज पर टैक्स लगाने में तुली हुई है। उन्होंने कहा कि जब यह सरकार टॉयलेट शीट पर टैक्स लगा सकती है तो आने वाले समय में हवा पर भी टैक्स लगा देगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top