शिमला, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि बढ़ई पंचायत की बहुत पुरानी मांग पूर्ण होने जा रही है। पंचायत घर के भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने से यहां पर सभी को एक अच्छा कार्यालय उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बनूटी में 64 करोड़ रुपए से वेलनेस सेंटर का निर्माण होगा, जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यहां पंचायत से विभिन्न मांगे प्राप्त हुई है, जिनके समाधान के लिए उन्होंने 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त कुछ सड़कों की मांग भी सामने आई है, सभी सड़कों के लिए पैसों की उचित व्यवस्था की जाएगी। खेल मैदान में डंगा लगाया जाएगा तथा मैदान को चौड़ा करने के लिए पैसों का प्रावधान किया जायेगा । लोकनिर्माण मंत्री ने कहा कि शिमला शहर से सटी बहुत सी पंचायतों से टेंपो ट्रैवलर चलाने की मांग प्राप्त हो रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम जल्द ही नई बसें एवं टेंपो ट्रेवलर खरीदने जा रहा है जिससे इसका समाधान सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी और समान दृष्टिकोण से विकास सुनिश्चित किया जाएगा। इससे पहले विक्रमादित्य सिंह और ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने टुटू के अंतर्गत ग्राम पंचायत बढ़ई के पंचायत भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि बढ़ई पंचायत भवन का निर्माण कार्य 1 करोड़ 14 लाख रुपए से एक साल के भीतर पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बन रहे नए पंचायत भवन पर अब 1 करोड़ 14 लाख रुपए तक की राशि खर्च की जा रही है, जिससे पंचायत का एक अच्छा कार्यालय बन कर तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व पंचायत भवन निर्माण पर 33 लाख रुपए की राशि व्यय की जाती थी । उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में इस समय 6 पंचायत घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके साथ-साथ टुटू विकास खंड कार्यालय का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा, जिस पर लगभग 1 करोड़ 74 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास खंड कार्यालय का निर्माण कार्य 2 साल में पूर्ण किया जाएगा।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि गत वर्ष पंचायत घर निर्माण में 47 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई थी जबकि इस वर्ष अब तक 65 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा चुकी है। ग्रामीण विकास मंत्री ने ग्राम पंचायत बढ़ई में सोलर लाइट लगाने की भी घोषणा की। इसके साथ-साथ क्यारी गांव में शौचालय निर्माण के लिए 2 लाख रुपए तथा एक पुल के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा