Haryana

जींद : कंपनी में मुनाफे का झांसा दे महिला से ठगे साढ़े पांच लाख

लोगो।

जींद, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर थाना पुलिस ने महिला को कंपनी में मोटे मुनाफे का झांसा देकर साढ़े लाख रुपये ठग लिए। शहर थाना पुलिस ने पीडि़ता कि शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को विकास नगर निवासी बिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ई-रिक्शा चलाती है। उसकी मुलाकात काफी दिन पहले इम्पलॉयज कालोनी निवासी सतीश, सिंध्वीखेड़ा निवासी विनोद, रामबीर कालोनी निवासी पूनम से हुई थी। आरोपितों ने हुडा ग्राउंड, बाल भवन रोड तथा भिवानी रोड पर कार्यालय खोला हुआ है। आरोपित गरीबों की कॉपी भी बनाने का कार्य करते हैं।

आरोपितों ने बताया कि वे बिजनेस सैट करवाते हैं। आरोपितो ने उसे झांसे में देकर डेढ़ लाख रुपये की दवाईयां खरीद ली। जिसे बिकवाने का आश्वासन आरोपितों ने दिया था लेकिन दवाई नही बिकी और वे एक्सपायर हो गई। फिर आरोपितों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर मुनाफे की गारंटी ली। बीस हजार रुपये निवेश करने पर हर रोज 200 रुपये प्रतिदिन देने की बात कही। जिस पर उसने लगभग साढ़े पांच लाख रुपये का निवेश किया। आरोपित उसे हिमाचल प्रदेश ले गए।

जहां पर कार्यक्रम में उसे चांदी की ईंट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद आरोपितों ने उसे वापस ले लिए लिया। लंबा समय बीतने के बाद भी आरोपितों ने न तो उसकी निवेश राशि को वापस किया और ना ही उसे चांदी की र्इंट दी गई। जब उसने रुपयों तथा ईंट के लिए दबाव डाला तो आरोपितों ने उसे देने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना पुलिस ने बिमला की शिकायत पर सतीश, पूनम, विनोद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top