CRIME

एसएसबी जवानो की पिटाई मामले में 3 नेपाली नागरिक समेत 6 पर प्राथमिकी

एसएसबी जवान की पिटाई के वीडियो का अंश

पूर्वी चंपारण,04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के समूह द्धारा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के दो जवानों की पिटाई मामले में 3 भारतीय व 3 नेपाली नागरिको को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही इन लोगों के उपर 10 हजार की इनाम भी घोषित किया गया है।

उल्लेखनीय है,कि बीते 2 अक्टूबर को 20वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के ए-समवाय बैरगनिया में कार्यरत दो जवान सरकारी बाइक से जा रहे थे,इसी दौरान नेपाल की ओर से बाइक पर शराब लेकर जा रहे तस्करो को उन्होने रोका,तो शराब तस्कर फरार हो गये,लेकिन उसके कुछ ही देर बाद लाठी डंडे से लैस तस्करो का समूह एसएसबी जवानों पर हमला कर दिया। इस मामले में शराब तस्करों को चिन्हित किये जाने के बाद शुक्रवार को सहायक कमांडेंट सी-समवाय, कुण्डवाचैनपुर के लिखित आवेदन के आधार पर 03 भारतीय एवं 03 नेपाली कुल-06 नामजद के विरूद्ध कुण्डवाचैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार ईनाम की घोषणा की है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top