Haryana

रोहतक में विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुई पूरी

अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर, ईवीएम मशीनों को किया जा रहा है वितरित ।

पोलिंग पार्टी ईवीएम मशीन व वीवीपेट के साथ मतदान सामग्री को क

रोहतक, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आठ लाख 31 हजार के लगभग मतदाता रोहतक जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में 56 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल करेंगे। इसके लिए प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है और पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया है। रोहतक जिले की चार विधानसभाओं में 431 बूथ बनाए गए हैं जो मतदान की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा महिलाओं के लिए पिंक बूथ और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदान के प्रति आकर्षण करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। 13 पैरामिलिट्री फोर्स और 100 पेट्रोलिंग पार्टी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जिसके लिए रोहतक के जाट कॉलेज में आयोजित हुई कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग के बाद पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने स्टेशनों पर रवाना किया गया। इस दौरान भारी पुलिस सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। दरसल रोहतक जिले में चार विधानसभा क्षेत्र में कुल 56 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिसके लिए 831 बूथ वोटिंग के लिए बनाए गए हैं। इस बार महिलाओं के लिए पिंक बूथ और युवाओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं।

डीसी अजय कुमार ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। वहीं एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि 13 पैरामिलिट्री फोर्स रोहतक में तैनात की गई है। इसके अलावा 100 पेट्रोलिंग पार्टी भी तैयार की गई है जो बूथों की निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों की पहचान करके अतिरिक्त फोर्स का भी इंतजाम किया गया है।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top