Uttrakhand

पोखरी महाविद्यालय के छात्रों का चार सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू

पोखरी तहसील परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे छात्र।

गोपेश्वर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के पोखरी महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से तहसील परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है।आमरण अनशन पर बैठे मोहित नेगी और शाहिल कुमार ने बताया कि उनकी मांग है कि पीजी स्तर पर इतिहास और अर्थशास्त्र की शुरुआत हाे, स्नातक स्तर पर अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान विषयाें का अध्ययन शुरू किया जाएं, प्राध्यापकों की नियुक्ति, महाविद्यालय में सीसी मार्ग और एनसीसी शुरू की जाए।

छात्र संघ के अध्यक्ष सचिन, विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि अंकित चौधरी ने कहा कि शासन, प्रशासन और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया गया, लेकिन अब तक काेई समाधाना नहीं निकला। छात्राें ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आमरण अनशन जारी रहेगा। इस माैके पर प्रवेश भंडारी, आकाश सिंह, लक्ष्मी, सालु रावत सहित कई अन्य छात्र मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top