वाराणसी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार और श्री कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया। आकाशदीप ने काशीपुराधिपति के दरबार में पावन ज्योर्तिलिंग पर जलाभिषेक कर खुद और भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन की कामना की।
मूलरूप से सासाराम (रोहतास) बिहार के निवासी आकाशदीप ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन के बाद धाम में भ्रमण कर इसकी भव्यता को निहारा। धाम के भव्य और विस्तारित रूप को देख युवा खिलाड़ी आह्लादित दिखा।
धाम की भव्यता पर खुशी जताते हुए आकाशदीप ने कहा कि मैं बनारस इसके पहले भी आया हूं। लेकिन अब बाबा दरबार और बनारस काफी बदल गया है। मंदिर में खिलाड़ी ने प्रशंसकों संग फोटो भी खिंचवाई। आकाशदीप ने दर्शन पूजन के बाद सोशल मीडिया के जरिए खुशी जताई। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद आकाशदीप ने गंगातट पर भ्रमण भी किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी