Madhya Pradesh

मंदसौरः दो दर्जन से अधिक स्थानों पर हुई घट स्थापनाएं, माता तस्वीरों का हुआ निशुल्क वितरण

मंदसौर में दो दर्जन से अधिक स्थानो पर हुई घट स्थापनाएं, माता तस्वीरों का हुआ निशुल्क वितरण, अब नौ दिनों तक होगी मां की आराधना

मंदसौर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरू हो गए। जिलेभर में माता की आराधना की जाएगी। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना की गई। मंदसौर नगर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर घट स्थापनाएं की गई। नगर के मुख्य देवी मंदिर नालछा माता में विशेष पुजा अर्चना के बाद घट स्थापना की गई। यहां अब प्रतिदिन सुबह और शाम को 8 बजे महाआरती होगी और बडी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचेगे। वहीं नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर भी मां की घटस्थापना की गई है जहां पर मां की प्रतिमाओं को विराजित किया गया है यहां पर गरबे के माध्यम से भक्त मां की आराधना करेंगे।

101 मॉ अम्बे की तस्वीरों का वितरण किया

प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस सांखला मार्केट शुक्ला चौक के पास जिला गरबा मण्डल के तत्वावधान में माँ अम्बे की 101 तस्वीरे नि:शुल्क वितरण करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धर्मसेवी स्व. श्री बद्रीभाई सांखला एवं अन्य पितृ जनों की पावन स्मृति में धर्मसेवी सावन सांखला परिवार के द्वारा मॉ अम्बे की नि:शुल्क तस्वीरे गरबा मण्डलों को वितरित की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला गरबा मण्डल अध्यक्ष हिम्मत डांगी, सावन सांखला, मनोज सांखलाभी मंचासीन थे।

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top