Jharkhand

बेटे के कर्जदारों से तंग आकर मां- बाप और दादी ने एकसाथ खाया जहर, मां- दादी की मौत, पिता गंभीर

सरायकेला, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरायकेला-खरसावां जिला से एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां कपाली ओपी अंतर्गत तमोलिया स्थित ब्रह्मानंद आशियाना सोसाइटी में मां-बेटा और बहू ने एक साथ कीटनाशक खा लिया। इसमें मां और बहू की मौत हो गई है, जबकि बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। जिनका इलाज ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, आशियाना निवासी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव के पुत्र अंशु श्रीवास्तव ने अपने परिजनों और दोस्तों से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 60 से 70 लाख रुपए लिए थे। यह पैसे उसने यह कहकर लिया था कि ब्याज के रूप में उन्हें परसेंटेज का भुगतान करेगा, लेकिन उसके सारे पैसे शेयर मार्केट में डूब गए। इसके बाद कर्जदारों ने जब पैसे वापस करने के लिए दबाव डालना शुरू किया तो अंशु शहर से फरार हो गया। लेकिन उसके माता- पिता और दादी आशियाना में ही रह रहे थे। इसी बीच रिश्तेदार और निवेशक पैसों के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। लगातार दबाव से परेशान तीनों ने दुनिया को ही अलविदा कह देने का निर्णय लिया। बताया गया है कि ज्ञान प्रकाश ने कीटनाशक खाने से पहले एक वीडियो भी बनाया था जिसमें उन्होंने कबूल किया कि अपनी मौत के जिम्मेदार वे लोग खुद है। परिवार के किसी व्यक्ति का इसमें कोई हाथ नहीं है। बताया जाता है कि यह परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / Abhay  Ranjan

Most Popular

To Top