– हल्द्वानी की शाेभा बढ़ाएंगे बेलदार पाैधे, सड़क चाैड़ीकरण हाेने से सरपट दाैड़ेंगे वाहन
– कमिश्नर ने सड़क चाैड़ीकरण व साैंदर्यीकरण कार्याें का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
हल्द्वानी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने प्रशासन की ओर से कराई जा रही सड़क चाैड़ीकरण, प्राधिकरण की ओर से सरकारी भवनों में बेलदार पौधे लगाने के कार्यों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने सरस बाजार की तरफ सड़क चाैड़ीकरण कार्य देखा, जहां उन्होंने बिजली के पोल जल्द शिफ्ट करने के निर्देश दिए। सौंदर्यीकरण के कार्यों को उन्होंने ठीक तरह से करने के निर्देश दिए।
सरकारी कार्यालय में प्राधिकरण की ओर से लगाए जा रहे बेलदार पौधों को उन्होंने देखा। इससे शहर हरा-भरा दिखेगा। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक रावत जल निगम कार्यालय पहुंचे, जहां चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य अभियंता भी गायब थे। इस पर कमिश्नर ने मुख्य अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा और अनुपस्थित चार कर्मचारियाें का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सड़क चाैड़ीकरण कार्य में पोल शिफ्टिंग समय पर होना जरूरी है। प्राधिकरण की ओर से लगाए जा रहे बेलदार पौधे शहर की शोभा बढ़ाएंगे। नैनीताल रोड पर सभी सरकारी कार्यालय और निजी भवन में भी उनकी मंजूरी से बेलदार पौधे लगाए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता