Uttar Pradesh

बालिकाओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर, माह भर सीखेंगी ताइक्वांडो

काशीराम राजकीय बालिका इंटर कालेज में ताइक्वांडो प्रशिक्षण का शुभारम्भ

– काशीराम राजकीय बालिका इंटर कालेज में ताइक्वांडो प्रशिक्षण का शुभारम्भ

मीरजापुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं के आत्म सुरक्षा के लिए जनपद में संचालित स्व. काशीराम राजकीय बालिका इंटर कालेज, मुसफ्फरगंज में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ताइक्वांडो प्रशिक्षण का शुभारम्भ गुरूवार को किया। विद्यालय में शिक्षारत बालिकाओं को उनके आत्म सुरक्षा के लिए एक महीने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने विद्यालय में शिक्षारत समस्त बालिकाओं से कहा कि वे ताइक्वांडो प्रशिक्षण पूर्ण निष्ठा के साथ ग्रहण करें। भविष्य में यदि उनके समक्ष कोई विपरित परिस्थितियां आती है, तो वे अपना बचाव करने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी सुरक्षा में सहायता प्रदान कर सकेंगी। राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले बालक व बालिका को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, प्रधानाचार्य अनीता, ताइक्वांडो प्रशिक्षक समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top