गोपेश्वर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के सीमांत क्षेत्र कुर्गुटि-मलारी-नीती राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से प्रभावित किसानाें को मुआवजा वितरण किया जाएगा। जोशीमठ उप जिलाधिकारी चन्द्र शेखर वशिष्ठ ने बताया कि प्रभावित किसानों से उनके बैंक खाता और आधार कार्ड लिए जा रहे हैं। प्रभावित किसान अपना बैंक खाता और आधार कार्ड अपने क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक को उपलब्ध करा सकते हैं। दस्तावेजों उपलब्ध होने पर जल्द ही मुआवजा धनराशि का वितरण किया जाएगा
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल