HEADLINES

चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धिः आईएणडीआरएफ से संबद्ध हुआ सीडीएससीओ

सीडीसीएसओ

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) अब अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नियामक फोरम (आईएमडीआरएफ) का संबद्ध सदस्य बन गया है। इस कदम से सीडीएससीओ चिकित्सा उपकरण नियामक प्रणाली मजबूत होगी, जिससे उभरती तकनीकी चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय वर्ष 2011 में स्थापित अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सीय उपकरण नियामक मंच (आईएमडीआरएफ) वैश्विक चिकित्सीय उपकरण नियामकों का एक संयुक्त समूह है, जो अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सीय उपकरण नियामकों के बीच सहयोग और समन्वय को प्रोत्साहन देने के लिए कार्यरत है। आईएमडीआरएफ के सदस्यों में अमेरिका, आस्ट्रेलिया, यूरोपियन संघ, जापान, ब्रिटेन, ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण कोरिया,सिंगापुर के नियामक प्राधिकरण तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) शामिल हैं। आईएमडीआरएफ की संबद्ध सदस्यता प्राप्त होने से विश्व भर में नियामक प्राधिकरणों के साथ विश्वास और सहयोग में अहम अवसर प्राप्त हो सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top