Uttar Pradesh

गैस सिलेंडर में आग लगने से विस्फोट, मकान धराशाई

फोटो-03 एचएएम-3 गैस सिलेंडर में आग लगने से विस्फोट, मकान धराशाई

हमीरपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कुरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से विस्फोट हो जाने पर कच्चा मकान धराशाई हो गया। वहीं गेहूं व अन्य गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर आग बुझाने में कड़ी मशक्कत से काबू पा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुरारा थाना क्षेत्र के रिठारी गांव निवासी आरती पत्नी स्वर्गीय सोतेराम ने चार दिन पूर्व गैस एजेंसी से सिलेंडर भरवाया था। महिला आरती ने बताया कि गैस एजेंसी से सिलेंडर चेक करके दिया गया था। गुरुवार को वह गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटें उठने पर वह बच्चाें के साथ घर के बाहर निकल आयी। इस बीच करीब 15 मिनट बाद अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया और कच्चा मकान पूरी तरह से धराशाई हो गया। विस्फाेट से गिरे मकान में आग लगने से 15 कुंतल गेहूं व गृहस्थी का अन्य सामान जलकर खाक हो गया। वही पड़ोस के घासीराम का भी मकान आग की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में काबू पाया। वहीं राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार, लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पीड़ित को मदद का भरोसा दिलाया। पूर्व प्रधान बालेन्द्र श्रीवास ने बताया कि पीड़िता के पति स्वर्गीय सोतेराम उर्फ़ उदय नारायण का बीते तीन माह पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top