Madhya Pradesh

भारत सरकार का पशुपालन एवं डेयरी विभाग का दल शुक्रवार को आएगा मध्य प्रदेश

– केंद्रीय योजनाओं के अमल का करेगा मूल्यांकन

भोपाल, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए भारत सरकार, मत्स्य पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा गठित राष्ट्रीय निगरानी दल मध्य प्रदेश के पांच दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार, 4 अक्टूबर को भोपाल आएगा। यह दल मध्यप्रदेश में संचालित विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के मैदानी स्तर पर अमल का आकलन एवं मूल्यांकन करेगा। साथ ही शासकीय योजनाओं के विषय में पशुपालकों तथा हितग्राहियों के सुझाव एकत्रित करेगा और योजना क्रियान्वयन के मापदंडों, गुणवत्ता और परिणाम को मापेगा।

मध्य प्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. ई. रमेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय दल द्वारा प्रमुख रूप से राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम), राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनएलएम), राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम (एनपीडीडी) , पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) का मूल्यांकन किया जायेगा। दल में डॉ. अजय के. गहलोत, सेवानिवृत्त कुलपति, पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, डॉ. रिषिपाल सिंह, सेवानिवृत्त डायरेक्टर, नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल, डॉ. आंगन निरूला, सेवानिवृत्त जनरल मेनेजर. ओ.एन.जी.सी., डॉ. प्रदीप सारस्वत, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक, पशुपालन विभाग, जगत हजारिका, एडवाइजर सांख्यिकी एवं व्ही.पी. सिंह, सहायक संचालक, सांख्यिकी शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top