Uttar Pradesh

हमीरपुर में दूरबीन लेकर खोजी जा रही साल भर पहले बनी सड़क

फोटो-03 एचएएम-1 दूरबीन लेकर खोजी जा रही साल भर पहले बनी सड़क

– पीडब्ल्यूडी विभाग से बनी एक साल पूर्व सड़क का नामोनिशान मिटा

हमीरपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरीला क्षेत्र के बौखर गांव के हनुमान मंदिर आश्रम से जिटकिरी झबरा संपर्क मार्ग में लिंक रोड का पीडब्ल्यूडी विभाग से दो किलोमीटर सड़क एक साल पूर्व निर्माण कराया गया था। लेकिन सड़क को देखने से पता चलता है कि डामर सड़क का अब कही भी पता नहीं है कि सड़क को जमीन निगल गई या ठेकेदार। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए शासन के जीरो टॉलरेंस का कही भी पालन करते हुए अधिकारी नजर नहीं आ रहे हैं। जबकि विभागीय अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों ने मनमानी की है। जिसके चलते ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य में बड़ी लापरवाही बरती है। जिसके चलते घटिया गुणवत्ता से बनाई गई सड़क पूरी तरह मिट्टी में मिल गई। राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि दबंग ठेकेदार ने हर स्तर पर गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया है और लाखों की लागत से बनाई गई सड़क निर्माण में धांधली कर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। अब सड़क की स्थित यह है कि सड़क मिट्टी से बनाई गई हो, क्योंकि इस सड़क से कभी धूल उड़ती है तो कभी बारिश के कारण कीचड़युक्त व भारी भारी गड्ढों से निकलना ग्रामीणों राहगीरों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। इस सड़क से निकलने वाले वाहन चुनौती भरी होती है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से बात की तो बताया कि मौरंग के ट्रक निकलने के कारण सड़क पूरी तरह खराब हो गई है, लेकिन उन्होंने जांच कर कार्यवाही की बात की है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top