मीरजापुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद व उप नेता राज्यसभा प्रमोद तिवारी ने नवरात्र के प्रथम दिन गुरूवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ उद्योगपतियों को बढ़ावा मिल रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर के चुनाव में कांग्रेस पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी। कहा कि वे खुद चुनाव प्रचार में गए थे। वहां की जनता का झुकाव कांग्रेस पार्टी के तरफ बढ़ रहा है। श्रीतिवारी ने कहा कि भाजपा आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही है जिसे कांग्रेस कभी नहीं होने देगी। भाजपा बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडर के संविधान पर आक्रमण कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से संविधान की रक्षा करेगी।
उन्होंने कहा कि गरीबों को जो कुछ भी मिल रहा है, वह इसी संविधान की देन है। भाजपा सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लोन माफ करती है और निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए तीन काला कृषि कानून लागू करती है। युवा वर्गों आज बेरोजगार है, महंगाई आसमान छू रही है पर सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। भाजपा सरकार सिर्फ जात-धर्म को बढ़ावा दे रही है। पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि मझवा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार मजबूती से लड़ेगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा