Sports

सचिवालय कप 2024 : हेल्थ आयुष विभाग, एयरफोर्स, टेलीकॉम अकाउंट्स और कृषि विभाग ने दर्ज की जीत

सचिवालय कप 2024- मैन ऑफ द मैच अवार्ड प्रदान करते हुए

देहरादून, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देहरादून में चल रही अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 में गुरुवार को आखिरी लीग मैच खेले गए। इन मैचों में हेल्थ आयुष विभाग, एयरफोर्स, पोस्ट एवं टेलीकॉम अकाउंट्स और कृषि विभाग की टीम ने जीत दर्ज की। अब कल से प्री क्वार्टर मैच खेले जाएंगे।

दिन का पहला मैच कुआंवाला क्रिकेट ग्राउंड में हेल्थ आयुष विभाग एवं एजुकेशन मिनिस्टीरियल के बीच खेला गया। मैच में हेल्थ आयुष विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 08 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में एजुकेशन मिनिस्टीरियल की टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई। हेल्थ आयुष विभाग ने मैच 43 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड रमेश कंडारी को दिया गया।

यहां दूसरा मैच आयुष विभाग (डॉक्टर) और एयरफोर्स के बीच खेला गया। आयुष विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश के 32 रनों की बदौलत कुल 113 रन बनाए। जवाब में एयरफोर्स की टीम ने 01 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम के लिए प्रीतम रावत ने 53 और दीपक ने 46 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड प्रीतम रावत को दिया गया।

इसके अलावा महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पोस्ट एवं टेलीकॉम अकाउंट्स एवं शहरी विकास विभाग के बीच मैच खेला गया। पोस्ट एवं टेलीकॉम अकाउंट्स ने पहले खेलते हुए 06 विकेट खोकर 167 रन बनाए। टीम के लिए अंकित बंगा ने 62 रन बनाए। जवाब में शहरी विकास विभाग की टीम 103 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह पोस्ट एवं टेलीकॉम अकाउंट्स ने यह मैच 64 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लोकेश गुर्जर को दिया गया। लोकेल ने मैच में 4 विकेट अपने नाम किए।

यहां दूसरा मैच कृषि विभाग एवं फूड यूनाइटेड के बीच खेला गया। कृषि विभाग की टीम पहले खेलते हुए 110 रन पर ऑलआउट हो गई। आशीष रावत ने 33 रन बनाए। पंकज बर्तवाल ने 04 विकेट लिए। जवाब में फूड यूनाइटेड की टीम 82 रन पर ऑलआउट हो गई। प्रशांत बिष्ट ने 31 रन बनाए। हिमांशु ने 02 विकेट लिए। इस तरह कृषि विभाग ने मैच 28 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पंकज बर्तवाल को दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top