HEADLINES

पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद-बरौनी के बीच दिवाली स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे का लोगो

अहमदाबाद, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिवाली और छठ पूजा को लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनों में अत्यधिक वेटिंग लिस्ट देखकर पश्चिम रलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। अहमदाबाद से बरौनी की ओर पहले से एक ट्रेन चलती है। अब इसी रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

पश्चिम रेलवे ने आगामी दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और बरौनी के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत ट्रेन संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल (कुल 12 फेरे) चलेगी। ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल 08 अक्टूबर से 12 नवंबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से शाम 4 बजकर 35 मिनट पर प्रस्थान करेगी और गुरुवार को सुबह 04:00 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09414 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल 10 अक्टूबर से 14 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को बरौनी से प्रातः 06.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा शुक्रवार को 23.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणंद, वडोदरा, सूरत, उधना, नंदूरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, सोनपुर, पाटलीपुत्र (वाया शाहपुर पटोरी) तथा हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09413 की बुकिंग 05 अक्टूबर से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top