Bihar

4.14 करोड़ रुपये के मॉडल डबल स्टोरेज प्री-फैब संरचना भवन का शिलान्यास

अररिया फोटो:फारबिसगंज आईटीआई में शिलान्यास में विधायक और आईटीआई के प्राचार्य और अन्य

अररिया 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से राज्य के 87 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने को लेकर गुरुवार को डिजिटल शिलान्यास किया। जिसमें फारबिसगंज आईटीआई में 4.14 करोड़ रुपये के लागत से बनने वाले मॉडल डबल स्टोरेज प्री-फैब संरचना भवन का भी शिलान्यास किया गया।

फारबिसगंज में भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने स्थानीय आईटीआई परिसर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के फेज-टु के अंतर्गत टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से करीब चार करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मॉडल डबल स्टोरेज प्री-फैब संरचना भवन का शिलान्यास किया।

इस मौके पर विधायक केशरी ने कहा कि इस दो मंजिला प्री-फैब संरचना भवन के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आईटीआई के छात्र छात्राओं को पठन-पाठन सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी। कहा कि क्षेत्र का चहुमुंखी विकास करना पहली प्राथमिकता है। इससे पूर्व आईटीआई पहुंचने पर विधायक श्री केशरी का स्वागत किया गया। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि विधायक के अथक प्रयास से छात्र छात्राओं की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गई है।

मौके पर आईटीआई के प्रभारी प्रधानाचार्य दिनेश राम,भवन निर्माण विभाग के एजेएम आशुतोष कुमार,महिला आईटीआई के सीआई मनोज कुमार,भाजपा नेता मनोज गुप्ता,संतोष गुप्ता,पहाड़ी बहरदार,संवेदक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार बहरदार,गोपाल राम,अजय बहरदार, धर्मनाथ बहरदार,विजय साहनी,फूलदेव बहरदार,शंभु बहरदार, अमित निराला आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top