भागलपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के सनोखर थाना परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रणतेज भारतीय ने की।
थानाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के आयोजन में शांति और सुरक्षा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से आपसी सहयोग और समन्वय से त्यौहार को सफल बनाने की अपील की। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के सदस्य, व्यापारी वर्ग के लोग और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
थानाध्यक्ष ने सभी से कानून-व्यवस्था का पालन करने और प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। साथ ही कहा जो भी व्यक्ति मेला परिसर में हुड़दंग मचायेंगे उसके उपर सख्त कानून कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार साह, उप मुखिया संतोष भगत, सरपंच रंजन दुबे, वार्ड सदस्य निरंजन सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नंदलाल दास, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नीरज कुमार साह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रंजन ठाकुर, पिन्टू दास, सनोखर थाना के एसआई शंभू गुप्ता, एएसआई मनोज कुमार मेहता आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर