CRIME

मालदा में छापेमारी, ब्राउन शुगर प्रोसेसिंग यूनिट का भंडाफोड़

Crime

करीब चार करोड़ का ड्रग्स बरामद

कोलकाता, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मालदा जिले में मादक पदार्थों के सिलसिले में मिली जानकारी के आधार पर, बैश्नणवनगर थाना के अधिकारियों ने कालियाचक थाना अंतर्गत बामनटोला स्थित हीरो ईंट भट्ठे पर छापेमारी की। इस दौरान ईंट भट्ठे के पास एक ब्राउन शुगर प्रोसेसिंग यूनिट का खुलासा हुआ। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने एक आरोपित सलीम शेख (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया, जबकि उसके अन्य सहयोगी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। सलीम स्थानीय निवासी है।

इस छापेमारी में पुलिस ने करीब 6.385 किलोग्राम गीली ब्राउन शुगर बरामद की। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 4.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। जब्ती की प्रक्रिया एसडीपीओ कालियाचक की उपस्थिति में पूरी की गई।

इस मामले में गुरुवार अपराह्न जानकारी देते हुए मालदा जिले के एसपी प्रदीप यादव ने कहा कि पुलिस इस ड्रग नेटवर्क से जुड़े अन्य फरार आरोपितों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस इस क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top