Bihar

पिरपैंतीं में ध्वस्त हुआ पुल, दर्जनों गांवों प्रभावित

टूटा हुआ पुल

भागलपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के पिरपैंती प्रखंड स्थित बाखरपुर, बाबूपुर, तिलकधारीटोला, मोहनपुर, गोविंदपुर तथा अन्य गांवों को पीरपैंती बाजार तथा प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली मुस्तफापुर चौखंडी की पुलिया गुरुवार को गंगा के तेज बहाव में समा गयी, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

इस पुलिया के बह जाने से पीरपैंती बाजार और मिर्जाचौकी से इन पंचायतों तक सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है।

उल्लेखनीय हो कि आरडब्लूडी की सड़क पर इस पुलिया को बनाया गया था। बरसात के पहले से ही इसकी जर्जर हालत को देखते हुए विभाग द्वारा इस पुल से बड़ी गाड़ियों का परिचालन बंद करा दिया गया था। उधर कहलगांव में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। एकबार फिर से जलस्तर खतरे के निशान से 65 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है।

केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के अनुसार बुधवार की शाम जलस्तर 31:74 मीटर पर पहुंच गया था, जो खतरे के निशान से 65 सेंटीमीटर ऊपर है। गंगा प्रति एक घंटे में एक सेंटीमीटर बढ़ रही है, जिससे गंगा किनार बसे इलाकों में फिर एकक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top