Haryana

सोनीपत: पुलिस के 1800 जवान व अर्द्ध सैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात

2 Snp- 1    सोनीपत: शहर गन्नौर में फ्लैग मार्च निकालती         पुलिस और सीआरपीएफ के जवान।

-यूपी पुलिस के भी

1200 होमगार्ड लगाए गए

सोनीपत, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला सोनीपत में शंाति के साथ चुनाव करवाए जाने के लिए पुसित

प्रशासन अलर्ट है, सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किए है इसके लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षा

कर्मियों की तैनाती गई। लगातार वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ मनोज कुमार

ने बताया कि जिला में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त संख्या

में सुरक्षा कर्मियों की तनाती की गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस के 1800

जवानों को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया है। इसके अलावा बीएसएफ व अन्य अर्ध सैनिक

वालों की 13 कंपनियां भी तैनात की गई है। प्रत्येक कंपनी में 80 से 85 जवान शामिल हैं।

यूपी पुलिस के 1200 होमगार्ड के जवान भी शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैनात किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top