Uttrakhand

देसंविवि और आईआईएचएमएफ प्रयागराज के बीच हुआ अनुबंध

अनुबंध के दौरान

हरिद्वार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देवसंस्कृति विश्वविद्यालय ने देश विदेश के विभिन्न संस्थानों के साथ महत्त्वपूर्ण अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है और यह क्रम सतत जारी है। अपने अनुबंध के इसी क्रम में प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के इनोवेशन और इन्क्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन के निदेशक प्रो. रवि प्रकाश तिवारी एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने एक महत्त्वपूर्ण शैक्षणिक समझौता पर हस्ताक्षर किये।

इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के संस्कृतिः सेंटर फॉर इन्क्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरियल ट्रेनिंग (एससीआईईटी) के माध्यम से संचालित किया जाएगा। यह समझौता शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देगा और दोनों संस्थानों के बीच शोध, नवाचार और छात्र विनिमय कार्यक्रमों को सशक्त करेगा। जो युवाओं को आगे बढ़ने में मददगार साबित होगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top