RAJASTHAN

महंगाई का असर रावण के पुतलों पर, बास और लोहे के तारों की कीमत बढ़ी

महंगाई का असर रावण के पुतलों पर:बास और लोहे के तारों की कीमत बढ़ी
महंगाई का असर रावण के पुतलों पर:बास और लोहे के तारों की कीमत बढ़ी

जयपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महंगाई का असर रावण के पुतलों पर भी पड़ा है। कच्चा माल महंगा होने से रावण के पुतलों की कीमत भी दोगुनी हो गई है

जयपुर में रावण बनाने वाले कारीगर पप्पू गुजराती ने बताया कि पहले बाजार में एक बास 100 रुपए का मिलता था। वहीं अब उसकी कीमत 150 रुपए हो गई।

पहले पुराने अखबार की रद्दी 10 रुपए प्रति किलो में मिलती थी। हालांकि रद्दी कागजों की कीमत बदलती रहती है। लेकिन कोरोना से पहले अखबार की रद्दी 10 से 13 रुपए प्रति किलो के भाव से मिलती थी। जिसके बाद मार्च 2021 में रद्दी का 20 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गया और आज अखबार की रद्दी 26 रुपए प्रति किलों के हिसाब से मिल रही है। पप्पू ने बताया कि कबाड़ी वाले घरों से रद्दी कम भाव में खरीदते है और पेपर मिल्स को यह रद्दी 20 से 25 रुपए प्रति किलो के भाव से बेच देते है। पेपर मिल्स वाले अखबार की रद्दी के भाव को बढ़ा रहे है। रावण बनाने में तीस से 35 किलों तक की रद्दी लग जाती है। जिसके कारण भी इस बार रावण के पुतले बाजारों में महंगे बिकेंगे।

लोहे के तार के साथ आटे से बनने वाली लाई भी हुई महंगी

पुतले बनाने के लिए लोहे के तार का उपयोग किया जाता है। पिछले वर्ष लोहे के तार की कीमत 60 रुपए प्रति किलो थी और इस वर्ष लोहे के तार 85 से 90 रुपए किलो है। एक पुलते के निमार्ण में करीब 10 किलो तार लग जाता है। वहीं पिछले वर्ष से लेकर अब तक आटे कि कीमत में 4 रुपए प्रति किलो की बढ़ौती हुई। जिसके कारण बाजार में लाई महंगी मिल रही है। पिछले वर्ष 15 जनवरी 2023 को गेहूं का आटा 64 रुपए किलो था। जो 15 जनवरी 2024 को बढ़कर 69 रुपए प्रति किलो हो गया। यानी पांच रुपए की वृद्धि हो गई। जबकि न्यूनतम दाम 23 से बढ़कर 27 रुपए प्रति किलो हो गया। यानी आटे के दाम में चार रुपए प्रति किलो की वृद्धि् आटे के दाम में हुई है।

पप्पू गुजराती ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ मिलकर कई वर्षो से रावत के पुतले बनाने का काम कर रहा है। एक फीट से लेकर 100 फीट का रावण का पुतला बनाया जाता है। मेले में दहन होने वाला रावण का पुतला जितना ऊंचा होता है, उतनी ही महंगा होता है। दशहरे से एक महीने पहले ही अलग-अलग जगहों से रावण के पुतले बनाने का ऑर्डर मिलना शुरू हो गया है।

बच्चों के लिए एक फीट से लेकर 5 फीट का रावण

पप्पू गुजराती ने बताया कि वैसे तो अलग-अलग ऊंचाई के रावण के पुतले बनाए जाते है। सामान्य ऊंचाई 10 से 30 फीट रखी जाती है। लेकिन बाजार में अधिक ऊंचाई के पुतले की डिमांड है। लेकिन बच्चों के लिए 1 फीट से लेकर 5 फीट के रावण के पुतले भी बनाए जाते है।

ऊंचाई – कीमत

1 फीट – 600 रुपये

5 फिट – 1000 रुपये

10 फिट – 4000 हजार

20 फिट – 7 हजार

50 फिट – 70 हजार

100 फिट – 1 लाख से अधिक

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top