अहमदाबाद, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अहमदाबाद के चाणक्यपुरी में ‘गांधीनगर लोकसभा-स्वस्थ लोकसभा’ अभियान के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया।
शहर के लोगों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा दवाई वितरण शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल तथा अहमदाबाद महानगर पालिका की महापौर प्रतिभा जैन उपस्थित रहीं। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से शुरू की जा रही मेडिकल मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सा टीमों द्वारा मेडिकल जांच, इकोकार्डियोग्राफी, रक्तदान शिविर, जनरल ओपीडी, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की जांच, क्षय रोग और आंखों की जांच, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से जांच, लैबोरेटरी परीक्षण, स्त्री रोग निदान एवं उपचार, बाल रोगों की जांच, टीकाकरण और त्वचा रोगों की जांच सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं आम जनता के लिए उपलब्ध कराई गयी। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के शुभारंभ अवसर पर विधायक अमित ठाकर, जितेन्द्र पटेल, हर्षदभाई पटेल, उपमहापौर जतिनभाई पटेल, एएमसी के पदाधिकारी और मनपा आयुक्त एम. थेन्नारसन सहित स्थानीय पार्षदगण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय