Uttrakhand

निर्वाचित प्रधान की जगह भाई कर रहा प्रधानी, उत्तराखंड किसान मोर्चा ने उठाई आवाज

हरिद्वार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लक्सर के बसेड़ी गांव में मनरेगा योजना के तहत खेतों में पाइपलाइन बिछाने के मामले समेत अन्य विकास कार्यों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। उत्तराखंड किसान मोर्चा ने मामले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी से शिकायत की है।

उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव संदीप द्वारा मुख्य विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को शिकायत की गई है, जिसमें बताया गया कि बसेड़ी गांव में पंचायत चुनाव में फखरुद्दीन ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुआ था। फखरुद्दीन अपना निजी स्कूल चलाता है। आरोप है कि निर्वाचित फखरुद्दीन के स्थान पर उसका भाई कमरुद्दीन ग्राम प्रधान के सभी कार्य देखता है और अपने हस्ताक्षर से ग्राम प्रधान के सभी कार्य करता है।

संदीप ने बताया कि गांव में मनरेगा योजना के तहत खेतों में पाइप लाइन बिछाने और सड़क निर्माण समेत अन्य विकास कार्यों में गड़बड़ी की जा रही है। किसानों के खेतों में पाइपलाइन बिछाने और पांच सड़कों का फर्जी निर्माण दिखाकर लाखों की गड़बड़ी की गई है। साथ ही मौके पर कार्य नहीं हुए हैं, जबकि दस्तावेजों में कार्य दिखा दिए गए हैं। मामले में खंड विकास कार्यालय से जुड़े संबंधित लोगों की मिली भगत के चलते गड़बड़ी का यह सब खेल चल रहा है। उन्होंने मामले की जांच कराकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

खंड विकास अधिकारी पवन सैनी ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली है, जिस पर एक जांच की जा रही है। वहीं, ग्राम प्रधान फखरुद्दीन ने आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। मनरेगा योजना में गड़बड़ी का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले दिनों मुंडाखेड़ा गांव में मनरेगा योजना के तहत खेतों में पाइप लाइन बिछाने के मामले में इक्कीस लाख के गबन का मामला सामने आया था।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top