Madhya Pradesh

उमरिया : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथी के हमले से किसान घायल

हाथी के हमले से किसान घायल

उमरिया, 3 अक्‍टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर जोन अंतर्गत आने वाले ग्राम कोठिया निवासी 55 वर्षीय किसान राम कुमार सिंह गोंड को जंगली हाथियों के झुंड ने मचान पर सो रहे किसान पर हमला कर दिया जिससे किसान घायल हो गया और किसी तरह अपनी जान बचा पाया, इसके बाद पड़ोस के खेतों में रखवाली कर रहे किसान पनपथा वन अमले को सूचना दी तब वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती करवाई।

पतौर रेंजर अर्पित मेराल ने बताया कि बुधवार देर रात लगभग 2 बजे की घटना है, जैसे ही वन विभाग को सूचना मिली तत्काल पनपथा स्टाफ मौके पर पहुंच कर घायल किसान को अस्पताल पहुंचाया और तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 5 सौ रुपये नगद घायल के परिजन को दिया गया है और आगे शासन के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top