Uttrakhand

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नैनीताल में आयोजित किए गए विविध कार्यक्रम

कुमाऊं कमिश्नरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते मंडलायुक्त दीपक रावत।
रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी के नेतृत्व में गांधी जी एवं शास्त्री जी को सलामी देते पुलिस के जवान।
नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में गांधी जी एवं शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित करते कांग्रेस कार्यकर्ता।
उच्च स्थलीय प्राणि उद्यान नैनीताल में गांधी जयंती के अवसर पर शुरू हुए वन्य प्राणी सप्ताह में शामिल लोग।

नैनीताल, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस और स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर नैनीताल में विभिन्न स्थानों पर महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, प्राणी उद्यान, डीएसबी परिसर और रिजर्व पुलिस लाइन सहित कई स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया गया।

कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत ने कुमाऊं कमिश्नरी में गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके विचारों को अनुसरण करने की बात कही। रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने भी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए स्वच्छता और अहिंसा का संदेश दिया।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में नये अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता की अध्यक्षता में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहाँ अधिवक्ताओं ने चैंबरों की सफाई की। डीएसबी परिसर में निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने गांधी दर्शन पर जोर देते हुए विद्यार्थियों द्वारा प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ का गायन कराया।

इसी प्रकार प्राणी उद्यान में वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ हुआ, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता और वन्य प्राणियों की देखभाल पर चर्चा की गई।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top