सोनीपत, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार
ने बुधवार को कहा कि उन्होंने हरियाणा विधानसभा में सोनीपत के मुद्दों को जोर-शोर से
उठाया है। विधानसभा के प्रत्येक सत्र में सोनीपत विधानसभा के ड्रेन नंबर-6, इंतकाल,
मालिकाना हक, किसान सम्मान निधि का भुगतान, जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से जवाब
मांगा, जिससे सरकार को कार्रवाई करनी पड़ी।
सुरेंद्र पंवार ने गीता भवन चौक, आर्य नगर, न्यू जीवन
नगर, सरस्वती विहार, अहमदपुर और शमाबाद जैसे इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए
जनता से समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि सोनीपत के लंबित विकास कार्यों को कांग्रेस
सरकार बनते ही प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों
में भाजपा सरकार ने कोई नई परियोजना शुरू नहीं की, लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आते
ही विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा।
पंवार ने कहा कि उन्हें मिल रहा जनसमर्थन इस बात का
संकेत है कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर है और कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। जनसंपर्क
अभियान में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना