Madhya Pradesh

खरगोनः संजा माता के विसर्जन के दौरान चेरल नदी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत

चोरल नदी में डूबी तीनों बच्चियों के फोटो

खरगोन, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंडिया में बुधवार को संजा माता का विसर्जन करने के दौरान तीन बच्चियों की चौरल नदी में डूब गई। इनमें दो सगी बहनें हैं। तीनों बालिकाओं को पुलिसकर्मियों ने बाहर निकालकर बलवाड़ा अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों बालिकाओं के शव को बडवाह सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गए हैं।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को सुबह 11 बजे ग्राम कुंडिया की बालिकाएं श्राद्ध पर्व समापन के बाद संझा माता की फुल-पाती का विसर्जन करने के लिए समीप ही चोरल नदी पर गई थी। इस दौरान एक बालिका का पैर फिसला, जिसके बाद एक दूसरे को बचाने में चार बालिकाएं नदी में डूबने लगी। एक बालिका को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन दो सगी बहन मीनाक्षी पुत्री मनोज (12) व अंशिका पुत्री मनोज (10) के साथ करिश्मा पुत्री विनोद (14) डूब गई। तीनों करोदिया गांव की रहने वाली थी। बालिकाओं के शव को बाहर निकालकर उन्हें बलवाड़ा अस्पताल ले गए। यहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद ग्राम कुंडिया व बलवाडा में मातम पसर गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top